मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
वैज्ञानिक अनुसंधान - मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है हिन्दी का प्रयोग
अनुसंधान से संबन्धित मस्तिष्क विशेषज्ञों का कहना है कि अंग्रेज़ी बोलते समय दिमाग का सिर्फ बायाँ हिस्सा सक्रिय रहता है, जबकि हीन्दी बोलते समय मस्तिष्क का दायाँ और बायाँ, दोनों हिस्से सक्रिय हो जाते हैं जिससे दिमाग़ी स्वास्थ्य तरोताज़ा रहता है। राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की भविष्य में अन्य भारतीय भाषाओं के प्रभाव पर भी अध्ययन करने की योजना है।
अनुसंधान से जुड़ी डॉ. नंदिनी सिंह के अनुसार, मस्तिष्क पर अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा के प्रभाव का असर जानने के लिए छात्रों के एक समूह को लेकर अनुसंधान किया गया। अध्ययन के पहले चरण में छात्रों से अंग्रेज़ी में जोर-जोर से बोलने को कहा गया और फिर हिन्दी में बात करने को कहा गया। इस समूची प्रक्रिया में दिमाग़ की हरकतों पर एमआरआई के ज़रिए नज़र रखी गई। परीक्षण से पता चला कि अंग्रेज़ी बोलते समय छात्रों के दिमाग का सिर्फ बायाँ हिस्सा सक्रिय था, जबकि हिन्दी बोलते समय दिमाग के दोनों हिस्से (बायाँ और दायाँ) सक्रिय हो उठे।
अनुसंधान दल के मुताबिक, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अंग्रेज़ी एक लाइन में सीधी पढ़ी जाने वाली भाषा है, जबकि हिन्दी शब्दों के ऊपर-नीचे और बाएँ-दाएँ लगी मात्राओं के कारण दिमाग को इसे पढ़ने में अधिक कसरत करनी पड़ती है, जिससे इसका दायाँ हिस्सा भी सक्रिय हो उठता है। इस अनुसंधान के परिणामों पर जाने माने मनोचिकित्सक डॉ. समीर पारेख ने कहा कि ऐसा संभव है। उनका कहना है कि हिंदी की जिस तरह की वर्णमाला है, उससे मस्तिष्क को कई फायदे हैं।
अभी तक हम हिन्दी के समर्थन में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं भावनात्मक तर्क देते थे, मगर इस अनुसंधान के बाद अब यह वैज्ञानिक पक्ष भी जुड़ गया है। आशा है इस तथ्य को जान लेने के बाद लोग हिन्दी प्रयोग की ओर अवश्य प्रवृत्त होंगे। अतः हम सबका यह कर्तव्य है कि इस समाचार का अधिक से अधिक प्रचार करें।
-भूपेन्द्र कुमार
सहायक प्रबन्धक,
दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कं. लि., दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय-1
सोमवार, 7 दिसंबर 2009
राजभाषा हिंदी - दायित्व एवं निर्वाह
विनोद राय
हिंदी अधिकारी
भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड
मंगलवार, 15 सितंबर 2009
साक्षात्कार
राजभाषा विभाग के वर्तमान सचिव डॉ। प्रदीप कुमार वित्ता मंत्रालय, खान मंत्रालय, केन्द्रीय योजना मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और कृषि मंत्रालय में भी कार्य कर चुके हैं । भौतिकी और डेवलपमेंट स्टडीज (बाथ विश्वविद्यालय, यू.के.) से स्नातकोत्तार उपाधि तथा औषधीय पौधों के संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त डॉ. प्रदीप कुमार का अनुभव बहुत विस्तृत है । यहां प्रस्तुत है डा। प्रदीप कुमार से विमानिका की एक बातचीत :
हिंदी केवल हमारी संपर्क भाषा ही नहीं हमारे राष्ट्र की संस्कृति, अस्मिता और पहचान से भी जुड़ी हुई है । वर्ष 1997 में किए गए एक अध्ययन के अनुसार 66 प्रतिशत भारतीय हिंदी बोल सकते हैं और 77 प्रतिशत भारतीय हिंदी समझ सकते हैं । 118 करोड़ लोग हिंदी को अपनी मातृभाषा समझते हैं और लगभग 30 करोड़ लोग हिंदी को अपनी सैकेंड लेंगवेज मानते हैं । पूरे विश्व में करीब 96 करोड़ लोग हिंदी बोलने वाले हैं और विश्वभर में सौ से अधिक देशों में प्रवासी भारतीय रहते हैं जिनकी संपर्क भाषा हिंदी है । प्रवासी भारतीय भी संस्कृति से जुड़े हुए हैं । देश से दूर रहते हुए भी वे अपने देश की पहचान को बनाए रखते हैं । एक और महत्तवपूर्ण बात यह है कि 90 प्रतिशत समाचार पत्र और मैगजीन हिंदी में हैं और इनमें बहुत से ऐसे हैं जिनमें पूजीं निवेश विदेशी है ।
हिंदी में न केवल भारत की आत्मा प्रतिबिंबित होती है बल्कि विश्व भाषा के रुप में भी हिंदी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है । इस संबंध में भारतेन्दु जी की पंक्तियां याद आती हैं :
'निज भाषा उन्नति अहे, सब उन्नति को मूल
बिनु निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को शूल ।
विमानिका:
राजभाषा विभाग का प्रमुख उद्देश्य क्या है और आज के संदर्भ में इस उद्देश्य की पूर्ति कहां तक हो पा रही है ?
डा. प्रदीप कुमार :
सबसे पहला उद्देश्य तो राजभाषा के संबंध में संवैधानिक उपबंधों, राजभाषा अधिनियम तथा नियमों को लागू करना है और दूसरा प्रमुख कार्य सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना है । इसके अतिरिक्त राजभाषा कार्यान्वयन के प्रसार की दिशा में कई समितियां कार्य कर रही हैं । केन्द्रीय हिंदी समिति, संसदीय राजभाषा समिति, हिंदीं सलाहकार समिति, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, केन्द्रीय कार्यान्वयन समिति आदि । इन समितियों के कार्यों का समन्वय करना और बैठक आदि आयोजित करना भी राजभाषा विभाग का एक महत्तवपूर्ण कार्य है । संसदीय राजभाषा समिति राजभाषा के संबंध में जो सिफारिशें देती हैं उस पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आदेश पारित कराना और फिर उनका कार्यान्वयन भी राजभाषा विभाग के कार्यों की परिधि में ही आता है ।
विमानिका:
विश्व के परिप्रेक्ष्य में आज भारत एक ऐसा बाजार बनता जा रहा है जिसपर सभी की नजर केन्द्रित है । इस संदर्भ में हिंदी की क्या भूमिका हो सकती है ?
डा. प्रदीप कुमार :
ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में भारत का महत्व बहुत बढ़ता जा रहा है क्योंकि हमारी आबादी एक बहुत बड़ा मार्केट है जिस तक विदेशी कंपनिया भी पहुंचना चाहती है। इस संदर्भ में आज हिंदी की भूमिका भी बढ़ी है ।
विमानिका:
संविधान लागू होने के 59 वर्ष बाद राजभाषा हिंदी की दिशा और दशा के बारे में आप क्या सोचते है और क्या इस ओर किए जा रहे प्रयास संतोषजनक हैं ?
डॉ प्रदीप कुमार :
और अधिक काम करने की संभावना तो हमेशा बनी ही रहती है फिर भी पिछले कुछ सालों में राजभाषा प्रसार की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं । आज के संदर्भ में सरकारी कार्यालयों में अधिकतर काम कम्प्यूटर पर ही किया जाता है तो कम्प्यूटर में हिंदी के प्रयोग पर बल दिया गया है हार्डवेयर में हिंदी में समस्या आ रही थी उसका समाधान हमने यूनी कोड के माध्यम से किया है । सॉ्फटवेयर विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं । तकनीक के क्षेत्र में हिंदी का प्रयोग सबसे महत्तवपूर्ण है इस संबंध में लीला सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसमें 14 क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से आप हिंदी सीख सकते हैं । इसी प्रकार सी-डेक द्वारा मंत्रा नामक एक अन्य साफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है जिसमें हम अंग्रेजी पाठ का हिंदी अनुवाद कर सकेंगे । हालांकि इसमें अभी बहुत सुधार की जरुरत है लेकिन प्रयास जारी हैं । इन सबके बावजूद मैं समझता हूं राजभाषा प्रसार में पहली आवश्यकता मानसिकता में बदलाव लाने,दूसरी अनुकूल वातावरण तैयार करने और तीसरी तकनीकी सुविधाओं की उपलब्धता है।
विमानिका:
निजीकरण के इस दौर में राजभाषा के प्रयोग का क्या भविष्य रहेगा ?क्या राजभाषा कार्यान्वयन केवल सरकारी कार्यालयों में ही सिमट कर रह जाएगा ?
डा. प्रदीप कुमार :
देखिए निजीकरण भी अगर हो रहा है तो काम करने वाले तो उसमें हिंदुस्तानी ही हैं । हमारे देश के लोग ही हैं । संस्कृति उनकी भारतीय है , भाषा उनकी हिंदी है । भारत में अधिकाशंत: लोग हिंदी जानते हैं । इसलिए निजीकरण के बाद भी अगर कर्मचारी और अधिकारी हिंदी में बात करने में सुविधा महसूस करते हैं तो हिंदी के प्रयोग को बनाए रखेगें। उदाहरण के लिए अगर एयरलाइनों की ही बात करें तो पिछले कुछ समय से एयरलाइनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के प्रोफाइल में बहुत अधिक परिवर्तन आया है । आज हवाई यात्रा आम आदमी की पहुंच के भीतर पहुंची है और यही कारण है कि आज निजी एयरलाइनों ने भी अपने काम-काज में हिंदी की आवश्यकता को पहचाना है ।
विमानिका:
हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के प्रति एक उत्सवधर्मिता सी दिखती है इस संबंध में आपकी क्या राय है ?
डा. प्रदीप कुमार :
देखिए हिंदी दिवस या हिंदी पखवाड़े से हिंदी के लिए एक वातावरण बनता है । प्रतियोगिताएं आयोजित हो जाती हैं, पुरस्कार मिलते हैं तो लोगों को प्रेरणा मिलती है। उस दौरान राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में काम करने का फोकस बन जाता है । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हिंदी का प्रचार - प्रसार उसी पखवाड़े या एक दिन तक सीमित हो जाए वो तो सारे साल हमें करना होता है और सारे साल हमारे कार्यक्रम चलते रहते हैं । हिंदी सलाहकार समितियां और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियां साल में अलग-अलग समय बैठक करती रहती हैं । फिर सारे साल जो संगठन या संस्थान काम करते हैं उसके आधार पर उन्हें पुरस्कार मिलते हैं । राजीव गांधी पुरस्कार योजना है , इंदिरा गांधी पुरस्कार योजना है । यह कोई एक दिन या पखवाड़े के काम पर नहीं बल्कि पूरे साल के काम पर है और इस दिशा में पूरे वर्ष काम होता भी है । संसदीय समितियों की बैठकें पूरे वर्ष जारी रहती हैं । राजभाषा विभाग क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित करता है । चार क्षेत्रीय सम्मेलन इस वर्ष भी आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है । अन्य विभागों में भी राजभाषा की दिशा में किए जाने वाले कार्य पूरे साल ही चलते रहते हैं ।
विमानिका :
एक आई.एस अधिकारी के रूप में अलग-अलग विभागों, मंत्रालयों तथा कार्यालयों में कार्य का आपका विस्तृत अनुभव है । राजभाषा विभाग में आपका अनुभव कैसा रहा ?
डा. प्रदीप कुमार :
यह विभाग बिल्कुल अलग है, इसके कार्य पूरे भारतवर्ष में हर प्रदेश में हैं हर प्रदेश में हिंदी में प्रोत्साहन के लिए कार्य हो रहा है । हमारे आठ कार्यान्वयन कार्यालय हैं जो अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं । राजभाषा विभाग की नीति प्रेरणा और प्रोत्साहन और सद्भाव से काम की नीति है । यहां काम करने का स्कोप बहुत ज्यादा है । जैसा मैंने पहले भी कहा कि राजभाषा प्रसार के लिए मानसिकता में बदलाव लाने की जरुरत है और मानसिकता में बदलाव रातों-रात लाना संभव नहीं है वह धीरे-धीरे ही हो सकेगा । इस दिशा में प्रयास जारी हैं ।
विमानिका :
अपनी कार्य व्यस्तता के बावजूद फुर्सत के कुछ क्षणों को आप किस प्रकार बिताना पंसद करते है ?
डॉ प्रदीप कुमार :
जब भी समय मिलता है मैं गोल्फ खेलना और तैराकी करना पंसद करता हूँ। इसके अलावा मुझे ट्रेक्किंग का भी बहुत शौक है अभी हाल ही में मैं अमरनाथ जी की यात्रा से लौटा हूं, उससे पहले कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए । संगीत और अध्यात्म से जुड़ी किताबें पढ़ना भी मुझे अच्छा लगता है ।
रविवार, 28 जून 2009
दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कं. लि. की रा.का.स. की तिमाही बैठक
शुक्रवार, 26 जून 2009
इस ब्लॉग का लेखक बनने के लिए
-भूपेन्द्र कुमार
द्वारा, नराकास (उपक्रम), दिल्ली